Friday, October 12, 2007

2020 का भारत

मेरे सपनों के भारतीय, उपभोक्ता जागरूक और षिक्षित हो। हिन्दुस्तान के प्रत्येक उपभोक्ता को अपने अधिकारों और कत्र्तव्यों का बोध है। अपनी जि़म्मेदारियों का एहसास हो। बाज़ार में बिकने वाले असली और नकली सामानों का ज्ञान हो। जिससे उत्पादक, उपभोक्ताओं को विज्ञापनों की भुलभूलैया के मकडाल में नहीं फंसा सकें।

आज विज्ञान, प्रौद्योगिकी, समाजसेवा और राजनीति में युवाओं का जमाना है। मेरे सपनों के भारत में देष के नौजवान विदेषी चमकचौंध से बाहर निकलकर देष के गांवों के विकास की ओर बढ़े। मेरा सपना भारतवर्ष के गांवों में उपभोक्ता आंदोलन को मजबूत करना तथा देष से बाल मजदूरी को खत्म करने बच्चों को जागरूक बनाना है।

प्रमोद पंत
उम्र : २९ वर्ष



भारत को और अधिक ताकतवर एवं मजबूत बनाने के लिए हमें अपनी पंचायतों और नगरनिकायों को अत्यंत सुदृढ़ बनाना होगा । आतंकवाद एवं नक्सलवाद का डटकर सामना करने के लिए पुलिस एवं अन्य सषस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथियार, तकनीक एवं प्रषिक्षण उपलब्ध करवाया जाए । राजनीति के साथ- साथ हर क्षेत्र में स्वच्छ छवी वाले युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी हो । व्यावसायिक के साथ-साथ पारंपारिक विषयों की षिक्षा के उन्नयन की भी आवष्यकता इत्यादि । परन्तु हमें ये बात हमेषा याद रखनी चाहिए कि ष् हम सुधरेंगे जग सुधरेगा ’।


प्रियभांश









२०२० तक भारत एक विकसित देश बने हमारे साथ जो विश्व मैं नस्ली भेद - भाव होता रहा है उनलोगों को हमारी ताकत और ज्ञान का अनुभव हो । सभी छेत्रो मैं औरतो की भागेदारी बडे सभी शिछित हो और कोई बेरोजगार न हो बाहेय आडम्बर साम्प्रेदायिक दंगो और भ्रेस्टाचार का सफाया हो . सभी को समान अवसर प्राप्त हो न कोई जनरल न ओबीसी न एस सी न एस टी हो , सब समान हो यही है मेरे सपनो का भारत .

जावेद अखतर
बीए हिंदी , जामिया



Mai chahta ho ki bikas ke moodo par rajnitik dalo me matbhed na ho khaskar parmanu karrar tatha Iran gas pipe line par kyo ki ane wale dino me desh ka bikas bijali aur gas par hi nirbhar karega ager agale 10 barso me desh ke sabhi gharo me bijali pahoch jai to nischit roop se usase sabhi ka bikas hoga।Sath hi des me sadak pariwahan tatha railway me bhi aur sodhar ki kafi gunjaish hai kyoki ye bikas ke leye mokhya adhar hai .Bihar jaise rajyo me jaha har saal badh se bhyankar tabahi hoti hai waha nadi jodo yogana par torant amal soru karana bahut hi jarori hai.

-Ranjit singh Banty , Age - 28




1. Only well educated,successful and renowned personalities should be groomed for public office. They must be experts and achievers in their respective fields.A set of targets should be assigned to them in a definite time frame and their performance must be evaluated in a Corporate manner.
2. Thurst should be given to Education,Health and Infrastructure.
3. All Govt rules must be revised to make them simpler,clearer and unambiguous. No discretionary powers must rest with anybody. All the rules must be on the Internet and should be available to public.
4. All the tax structures to be revised to make it simpler. It should have simple slabs. The products may have uniform sales,excise and custom taxes.
5. Police,army,para-military and Govt officials -- must have highest level of salaries in the country to attract the best available talents. Moreover, on the pattern of I.I.T.s, special colleges must be run to train and groom Police,army,para-military and Govt officials with admission through open competition after 10+2 and not after Graduation.

Only then 'India Shining' shall be a reality.

अशोक

No comments: