Monday, October 22, 2007

मेरी उम्‍मीदों में बसा भारत

हमारा भारत पूरी दुनिया का फिर से मार्गदर्षक बनेगा क्याेकिं मेरा यह मानना है कि इतिहास अपने आप को दुहराता है। और खुदा का षुक्र है कि हमारे पीछे हमारा मज़बूत और स्वíनर इतिहास है। अपने आप को और समृद्घ करने के लिए हमें न्यायपालिका और विधायिका के अंतर को और स्पष्ट करना होगा। जिसके लिए विधायिका के अधिकारों में थोड़ी कमी की जा सकती है। क्याेकि लोकतंत्र अब भीड़तंत्र बनता जा रहा है। अपने स्वíणर्म अतीत को साथ लेकर दुनिया का सबसे युवा देष पूरे विष्व को गति के पथ पर ले जाएगा।

पल्लवी राय

नई दिल्ली






Mere sapno ke Bharat me shiksha ka adhikar sarvabhaumik hoga, jahan har dabe-kuchle mazloom ko aage badhne ke liye aarakshan ki baisakhi ki jaroorat nahi hogi। Mera bharat aarthik aur rajnitik hi nahi, sanskratik mahashakti bhi hoga. Jahan gavon aur kasbon me bhi aadharbhoot suvidhayen hongi aur shahron ka suniyojit vikas hoga. Har tabke, har jaati, har dharm, har ling, har kshetra ke logon ko ye mulk aur iske log apne mahsoos honge. Yuva pratibha ko palayan nahi karna padega,Kisanon ki aatmhatya karne ki khabarein sunne ko nahi milengi. Jansankhya santulit hogi aur bhrun hatya khatm ho jane par linganupaat barabar ho jayega.





Nishant Jain
Meerut college,मीरुत



A man used 2 spit every where on the road/street,and was very much defamed in the society as a bad man.While he was going to die he requested his son that once I want to hear by public that I was a good person.The son honoured his dad & stood in the mid of the crossing & started spitting all around.People saw himand said his father was good than him.DTC/blue/red line r like father & son.
While public transport was not there DTC was the only option & equally inconvinient to the public as blue line.The drivers r not interested to stop the bus on regular stop,they want there should not any break in the bus,it should only at the end pont.They also pick & get down travellers in the mid of the road.Driver/conductors r rude behaved.Buses r not properly cleaned,engines r noisy.
Driver conductors should not be on permanent job.Complaint right should be welcomed.
Dr.A.K.जैन
ROHINI-110085, डेल्ही

Tuesday, October 16, 2007

" मेरे सपनों का भारत "

ऐसा भारत, जिसका समाज छल , दंभ , द्वेष , पाखंड ,झूठव अन्याय से मुक्त ,
समतायुक्त , ममतामय ,परस्पर स्वावलंबी व परस्पर पूरक हो और जिसमें
ग़रीबों व किसानों के चेहरे पैर लाली , खेतों में हरियाली
और आँगन में ख़ुशिहाली हो ,मेरे सपनों का भारत होगा 1
पवन कुमार अरविंद
उम्र- 26 वर्ष






न बेरोजगारी का जाल होगा, न विदर्भ जैसा हाल होगा

तारीखों की जगह न्याय हर बार होगा

सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा का प्रसार होगा

हर खेल में अव्वल होगा

बिजली, सड़कें, पानी हर ओर होगा

स्त्री शिक्षा पर जोर होगा, अपनी सभ्यता का डंका हर ओर होगा

बाल मजदूरी और शराब पर पहरा होगा

हर तरफ खुशहाली का चेहरा होगा

दहेज, बलात्कार न कत्ल होगा, रोटी, कपडा और मकान होगा

सांप्रदायिकता और बैर न होगा, पांखड़ और द्वेष न होगा

हर तरफ कशमीर जैसा स्वर्ग होगा, निठारी जैसा नरक न होगा

संसद में सिर्फ काम होगा, मंहगाई का नाम न होगा

आंतकवाद का खौफ न होगा, भ्रष्टाचार का रौब न होगा

ईद, दिवाली, क्रिसमस और दशहरा दिन रात होगा

दुनिया में खुशहाली की कहावत होगा

ऐसा मेरा सपनों का भारत होगा

प्रदीप सिंह रावत

३२-ई, आराम बाग, पहाड़गंज



Monday, October 15, 2007

हमारे भी सपने

हमारा सपना एक ऐसे विकसित भारत का सपना है जिसमें जनसंख्या का परिमाण स्थिर होगा जनता का मत व्यवहार जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि सरकार की नीतियों, उपलब्धियों एवं दक्षता के मूल्याँकन के आधार पर होगा। भारतीय राजनीति में ये सर्वप्रमुख आवश्यकता है जब जनता में राष्ट्रीयता और विकास के प्रति ऐसी भावना जागृत की जा सके जब राजनैतिक दल जनता को जाति, धर्म, नृजातियता एवं समुदाय या संप्रदाय के आधार पर विभाजित न कर सकें। यदि ऐसा हुआ तभी राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करना सम्भव हो पायेगा। सामाजिक, आर्थिक लक्ष्य राजनैतिक प्रणाली निर्धारित करती है और राजनीति में सरकार का चुना जाना जनता पर निर्भर करता है जब जनता शिक्षित होगी राष्ट्रीय हितों के प्रति जागरुक होगी तो वो ऐसे नेता चुनेगी जिनका दृष्टिकोण विकास उन्मुख एवं राष्ट्रीयता से परिपूर्ण हो और जो किसी जाति किसी सम्प्रदाय के प्रतिनिधि न बनकर राष्ट्रीय विकास की संकल्पना का प्रतिनिधित्व करे। अर्थात विकसित भारत के सपने के पीछे छुपी हुई असंख्य पूर्वापेक्षायें हैं जिनका पूर्ण होना आवश्यक है।

-Manish Misra
Lucknow


मेरे सपनों का भारत-

जहॉ हर दिमाग में तकनीक बसती हो

बेराजगारी जहॉ न रहती हो

हर घर सुख समृद्घि से भरा हो

और जाे कोई उनके मातृभुमि पर ऑख उठाये

हिन्दु हो या मुसलमान मुॅह तोड कर उन्हे भगाये

नाम-अर्पित किषोर

उम्र-२0





EK BAR PHIR DHARAM GURU HO
EK BAR PHIR SONE KI CHIRIYA
HO PATH PRADARSHAK VISVA KA
AESA MERE SPNO KA BHARAT

JAHAN KOI JAN SOYE NA BHUKA
JAHAN PADE NAHI KABHI SUKHA
CHARON TARAF PHELE KHUSHYALI
LEHLAHAYE FASAL CHAHUN AUR HARIYALI

HO NA KOI BEROJGAR YAHAN PAR
AISA CHAMAKTA HO MERA BHARAT

MAHILAO (WOMEN) KI GHAR GHAR ME POOJA
UNKO MELE NA SAMAJ ME STHAN DOOJA
CHAHUN AUR LAXMI KI VARSHA
PHIR BHARAT KA JAN JAN HARSHA

MANMOHAN KI YAHI DUA HAI
AESA MERE SAPNO KA BHARAT


MANMOHAN SHARMA
EDITOR
OM SRI KHATU SHYAM SHARNAM

MERE SAPNO KA BHARAT- EK AISA DESH JO SARI DUNIYA KA NETRITWA KARE.

MERE SAPNO KA BHARAT EK AISA DESH HAI JO PRAGATISHIL NAHI BALKI DUNIYA KE SARE VIKSIT DESO KA NETRITWA KARNE WALA HOGA.

JAHAN NA TO GARIBI HO NA BEROJGARI HO NA JATIWAD HO NA ASIKSHA HO.LADKIYON KE SAATH BHEDBHAW NA HO KYONKI WE HAMARE DESH KI AADHAR HAI.

BHARAT PRATIBHAWO SE BHARA PADA HAI,YUWAON KI PRATIBHA KO NAI DISHA MILE.

DESH KI BAGDOR UN WYAKTIYON KE HATH HO JO WYAKTIGAT RAJNITI CHHODKAR DESH KI SAMPURNA VIKASH KE LIYE APNE AAP KO NYOCHHAWAR KAR DE.

HAR JARURATMAND WYAKTI KO USKE JARURAT KI WASTU MILE TAKI AATANKWAD KA SAFAYA HO SAKE.

CHARO OR AMAN AUR SANTI HO.

YAHI HAI MERE SAPNO KA BHARAT JO SARE JAHAN SE ACHHA HO.

AVINASH KUMAR CHANDAN

AGE-18

Mere bahart ke vikas ko rafftar dene k liye jaruri he uski population ki rafftar ko kam krna..kyoki population hi 1 aise cheez he jo aur shetro me badha ban rhi he..population se berojgari, garibi or hinsa ye sub cheeze apne paw psaar rhi he..or jub population pr mera desh control kr lega to me b khungi thet
" speed, love n INDIA have no limitaion to prosead" .....!!!!

anu singh
student of DU (ram lal anand college)

Friday, October 12, 2007

2020 का भारत

मेरे सपनों के भारतीय, उपभोक्ता जागरूक और षिक्षित हो। हिन्दुस्तान के प्रत्येक उपभोक्ता को अपने अधिकारों और कत्र्तव्यों का बोध है। अपनी जि़म्मेदारियों का एहसास हो। बाज़ार में बिकने वाले असली और नकली सामानों का ज्ञान हो। जिससे उत्पादक, उपभोक्ताओं को विज्ञापनों की भुलभूलैया के मकडाल में नहीं फंसा सकें।

आज विज्ञान, प्रौद्योगिकी, समाजसेवा और राजनीति में युवाओं का जमाना है। मेरे सपनों के भारत में देष के नौजवान विदेषी चमकचौंध से बाहर निकलकर देष के गांवों के विकास की ओर बढ़े। मेरा सपना भारतवर्ष के गांवों में उपभोक्ता आंदोलन को मजबूत करना तथा देष से बाल मजदूरी को खत्म करने बच्चों को जागरूक बनाना है।

प्रमोद पंत
उम्र : २९ वर्ष



भारत को और अधिक ताकतवर एवं मजबूत बनाने के लिए हमें अपनी पंचायतों और नगरनिकायों को अत्यंत सुदृढ़ बनाना होगा । आतंकवाद एवं नक्सलवाद का डटकर सामना करने के लिए पुलिस एवं अन्य सषस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथियार, तकनीक एवं प्रषिक्षण उपलब्ध करवाया जाए । राजनीति के साथ- साथ हर क्षेत्र में स्वच्छ छवी वाले युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी हो । व्यावसायिक के साथ-साथ पारंपारिक विषयों की षिक्षा के उन्नयन की भी आवष्यकता इत्यादि । परन्तु हमें ये बात हमेषा याद रखनी चाहिए कि ष् हम सुधरेंगे जग सुधरेगा ’।


प्रियभांश









२०२० तक भारत एक विकसित देश बने हमारे साथ जो विश्व मैं नस्ली भेद - भाव होता रहा है उनलोगों को हमारी ताकत और ज्ञान का अनुभव हो । सभी छेत्रो मैं औरतो की भागेदारी बडे सभी शिछित हो और कोई बेरोजगार न हो बाहेय आडम्बर साम्प्रेदायिक दंगो और भ्रेस्टाचार का सफाया हो . सभी को समान अवसर प्राप्त हो न कोई जनरल न ओबीसी न एस सी न एस टी हो , सब समान हो यही है मेरे सपनो का भारत .

जावेद अखतर
बीए हिंदी , जामिया



Mai chahta ho ki bikas ke moodo par rajnitik dalo me matbhed na ho khaskar parmanu karrar tatha Iran gas pipe line par kyo ki ane wale dino me desh ka bikas bijali aur gas par hi nirbhar karega ager agale 10 barso me desh ke sabhi gharo me bijali pahoch jai to nischit roop se usase sabhi ka bikas hoga।Sath hi des me sadak pariwahan tatha railway me bhi aur sodhar ki kafi gunjaish hai kyoki ye bikas ke leye mokhya adhar hai .Bihar jaise rajyo me jaha har saal badh se bhyankar tabahi hoti hai waha nadi jodo yogana par torant amal soru karana bahut hi jarori hai.

-Ranjit singh Banty , Age - 28




1. Only well educated,successful and renowned personalities should be groomed for public office. They must be experts and achievers in their respective fields.A set of targets should be assigned to them in a definite time frame and their performance must be evaluated in a Corporate manner.
2. Thurst should be given to Education,Health and Infrastructure.
3. All Govt rules must be revised to make them simpler,clearer and unambiguous. No discretionary powers must rest with anybody. All the rules must be on the Internet and should be available to public.
4. All the tax structures to be revised to make it simpler. It should have simple slabs. The products may have uniform sales,excise and custom taxes.
5. Police,army,para-military and Govt officials -- must have highest level of salaries in the country to attract the best available talents. Moreover, on the pattern of I.I.T.s, special colleges must be run to train and groom Police,army,para-military and Govt officials with admission through open competition after 10+2 and not after Graduation.

Only then 'India Shining' shall be a reality.

अशोक

महाशक्ति बनने का बस एक ही मंत्र.. तकनीक


एक अरब की आबादी वाला मुल्क भारत, दुनिया की शीर्ष तीन आर्थिक महाशक्तियों में शामिल होने की राह पर सधे हुए कदमों से आगे बढ़ रहा है। लेकिन हकीकत का एक और चेहरा भी है। प्रति व्यक्ति के लिहाज से भारत की औसत घरेलू आय ७५0 डॉलर है, जो कि सभी ५३ अफ्रीकी देशों से भी २0 फीसदी कम है। यही वजह है, आज भारत की क्षमताओं और इसकी हकीकत के बीच खाई को पाटने की सख्त जरूरत आन पड़ी है। यह न केवल सिर्फ भारत के लिए जरूरी है बल्कि दुनिया की भलाई के लिए भी इसे अंजाम दिए जाने की अहमियत है। भारतीय कायाकल्प के जरिए ही दुनिया की शक्लो-सूरत में इस लिहाज से आमूल-चूल बदलाव लाया जा सकता है कि इससे न सिर्फ क्षेत्रीय भेदभाव मिटेगा बल्कि हर कहीं लोगों के जीवनस्तर को भी बेहतरीन बनाया जा सकेगा। वह इसलिए क्योंकि हमारी धरती पर रहने वाले समूचे इंसानों में से हर छठा शख्स इसी देश में रहता है। इस ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए भारत को तरजीही तौर कुछ चीजों को करना होगा। हालांकि मेरे एजेंडा के मुताबिक, जरूरत हमारी अर्थव्यवस्था के हर पहलू में तकनीकी विकास की है और इसे ही हमारी सामाजिक समस्याओं से निबटने के लिए प्रमुख हथियार बनाने की है।

दुनिया की आर्थिक महाशक्तियां तकनीक के मामले में भी अगुआ हैं। अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग २८ प्रतिशत तकनीकी सेक्टरों से ही आता है। तकनीक के विभिन्न आयामों का इस्तेमाल करके हम भारत के भी कई क्षेत्रों का कायाकल्प कर सकते हैं। मिसाल के तौर पर, तकनीक की मदद से कृषि उत्पादन को उल्लेखनीय तौर पर बढ़ाया जा सकता है। मेरा मानना है कि कृषि क्षेत्र में एक बार फिर से आर्थिक और सामाजिक विकास का इंजन बन कर उभरने की कुव्वत है। भारत के किसान अर्थव्यवस्था में खतरे के मुहाने पर सबसे आगे खड़े हैं। वे मौसमी अनिश्चितताएं ङाेलते हैं, उत्पादन की बिकवाली के उनके पास कोई भरोसेमंद स्रोत नहीं होते, उत्पादों के बदले बेहद कम रकम उनकी जेबों में आती है, बाजार के खेल में ये कीमतें तय होती हैं, संसाधनों की उनके पास उपलब्धता बेहद कम और स्तर बेहद घटिया होता है और इन सबसे ऊपर निजी संस्थाओं से कर्जा लेने की सबसे यादा कीमत उन्हें ही चुकानी पड़ती है। दुर्भाग्य से, उन्हें फसल की कम कीमत, कम निवेश, कम उपज और कम आमदनी के सिस्टम का शिकार होना पड़ता है। संसाधनों की कमी उन्हें हर चीज के लिए ङाेलनी पड़ती है, चाहे वह जमीन हो, पानी, फसल का पोषण या फसलों की सुरक्षा। यह एक विरोधाभास है। क्योंकि दूसरे मुल्कों से अगर तुलना की जाए, खासतौर पर अमेरिका और चीन से, तो भारत के पास सबसे यादा अनुपात में खेती योग्य जमीन है। सच तो यह है कि समूचे एशिया में ३0 प्रतिशत सिंचाई वाली जमीन भारत में ही है।

भारत में इतनी कुव्वत है कि वह मौजूदा कृषि उत्पादन में १0 गुना का इजाफा कर सके। इस्राइल में खेती योग्य जमीन पर प्रति वर्ग किलोमीटर कृषि उत्पादन से ५.८ मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई होती है। भारत में यह केवल ८८,000 अमेरिकी डॉलर है। २00६-0७ के आर्थिक सर्वे ने कृषि क्षेत्र की कुछ ढांचागत कमोजरियों की ओर इशारा किया है, जिसमें गेहूं और चावल की यादा उपज वाली नई प्रजातियों की घटती उपज क्षमता, फर्टिलाइजरों का असंतुलित इस्तेमाल, बीजों की वापसी के कम दाम और कमोबेश सभी फसलों की प्रति यूनिट एरिया में कम होती उपज शामिल हैं। कृषि विकास पर भी बुरा असर पड़ा है क्योंकि बुआई की कुल जमीन का तकरीबन ६५ फीसदी हिस्सा अभी बरसात पर ही निर्भर है।

एेसी ही कहानी पानी की भी है। भारत हर साल मिलने वाले ४000 बिलियन क्यूबिक मीटर ताजे पानी का केवल एक चौथाई हिस्सा ही इस्तेमाल कर पाता है। इसकी वजह सीमित जमीनी दायरे तक इसकी पहुंच, जल संसाधनों का असमान वितरण और कम बांध क्षमता हैं। कृषि उत्पादन में इस्तेमाल पानी के महज १४वें हिस्से को ही बेहतरीन श्रेणी में रखा जा सकता है।

हमने औद्योगिक क्रांति के मौके को गंवा दिया और पीछे छूट गए। सौभाग्य से, हम फिर से दौड़ में शामिल हो गए क्योंकि उपनिवेशवादी शासन से आजादी के तुरंत बाद बने उच्च शिक्षा के संस्थानों प्रशिक्षित श्रमशक्ति के खजाने से हमें मालामाल कर दिया। आर्थिक सुधारों ने हमारी नई पीढ़ी की उद्यम ऊर्जा शक्ति को अडिग बना दिया और ग्लोबलाइजेशन ने संभावनाओं के नए दरवाजे खोल दिए। हम लोगों को इस नींव को और मजबूत बनाना है और दरवाजा खटखटाती संभावनाओं का पूरा फायदा उठाने से कतई चूकना नहीं है।

यादा उपज वाली हाइब्रिड फसलों के जरिए हरित क्रांति करके हमने एक एेतिहासिक काम किया है। लेकिन तब से, कृषि में तकनीकी विकास की हमारी रफ्तार सुस्त रही है। आज, भारत को सूखे और रासायनिक कारकों से अप्रभावित फसलों के लिए तकनीक के विकास की जरूरत है।

तकनीक भारत के समाज की कायाकल्प करने का माद्दा भी रखती है। यह हर व्यक्ति को अलग-अलग तौर पर अपनी सामथ्र्य बढ़ाने में भी मदद कर सकती है। सच्ची ताकत वही है, जिसके जरिए कोई भी शख्स अपनी तकदीर की इबारत में कुछ फेर-बदल करने या फिर उसे नया आकार देने की कुव्वत दिला सके। मेरे विचार से, पूरी दुनिया, गुट में रचने-बसने वाली शक्ति से हर व्यक्ति विशेष में रचने-बसने वाली शक्ति की ओर बढ़ेगी। तकनीक की मदद से ही यह बदलाव संभव है। तकनीक हर शख्स को चुनने, संवाद करने, जुड़ने और कुछ नया करने की क्षमता दे सकती है।

तकनीकी क्रांति की राह पर चल कर, हर शख्स किसी उत्पाद का निर्माता बनने की ताकत पा सकेगा या फिर अपनी पसंदीदा सेवाओं को चुन सकेगा, चाहे वह ऑटोमोबाइल हो, होटल का कमरा हो या पालतू जानवर का क्लोन। हर शख्स के पास क्षमता होगी कि दुनिया के किसी भी कोने पर बैठे दूसरे शख्स से वह संवाद कर सके, कभी भी और किसी भी तरीके से। हर शख्स के पास यह क्षमता होगी कि दुनिया में होने वाली व्यक्ति विशेष की या सामूहिक गतिविधि से जुड़ सके या उसमें शामिल हो सके। हर शख्स के पास यह क्षमता होगी कि वह यादातर उत्पादों को खुद बना सके या फिर यादातर सेवाओं का फायदा उठा सके।

नए मोर्चो पर इंसानी फतेह की कहानी अनादि-अनंत है। नए विचारों को अपनाने की होड़ संक्रामक होती है। इस संक्रामक उत्सुकता को शिक्षा के प्रसार. जागरूकता और आय की मदद से बढ़ाया जा सकता है, खासतौर पर पिरामिड की निचली सतह पर आने वाले लोगों का स्तर ऊपर उठा कर। बहुत से मोर्चे अभी नाममात्र को ही फतेह हो पाए हैं- जैसे सामथ्र्य में इजाफा, आयु और जीवनस्तर, दिमाग की गुत्थियां, अंतरिक्ष के रहस्य और सागर की गहराइयों की दुनिया। तकनीक भारत और भारतीयों को एेसे ही नए मोर्चो को फतेह करने में मदद कर सकती है।

भारत में वह सारे गुर मौजूद हैं, जिनसे वह तकनीकी क्षमता से लैस मुल्क की शक्ल अख्तियार कर सके। इसके पास शिक्षित और प्रशिक्षित पुरुषों-महिलाओं की एक बड़ी तादाद है, विज्ञान और तकनीक की शिक्षा के लिए दुनिया के चंद बेहतरीन संस्थान हैं और निजी क्षेत्र की उत्साहजनक उत्पादक ऊर्जा भी है। हमें इन खूबियों को पहचानने की और अपने मुल्क के लोगों और संस्थानों को विश्वस्तरीय ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए आजादी देने की जरूरत है।

भारत को कायाकल्प कर सकने वाली तकनीकों पर अपना ध्यान कें्िरत करना चाहिए। मेरे विचार से, आधुनिक दवाओं, वैकिल्पक ऊर्जाओं, नेटवर्क कम्युनिकेशन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, प्रदर्शनकारी पदार्थो, बायोटेक्नॉलजी, नैनोटेक्नॉलजी, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और एयरोस्पेस के क्षेत्रों में खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

विकसित मुल्कों में बहुत सीतकनीकें निजी क्षेत्रों की उपज हैंइनका विकास पब्लिक फंड के जरिएहुई रिसर्च, बड़ी कंपनियों कोपरंपरागत कारोबार से मिले जरूरतसे यादा पैसे, बौद्धिक संपदा केसंरक्षण, उत्साहजनक उपक्रमों मेंपूंजी निवेश, प्रतिस्पद्र्धी बाजार औरइन सबसे ऊपर एकेडमिक रिसर्चरोंके लिए अनुकूल माहौल की बढ़तीमांग से हुआ हैनिजी क्षेत्रों मेंक्रांतिकारी क्षेत्रों की पहचान, रिसर्चपर यादा खर्च और अग्रणी कंपनियोंद्वारा रिसर्च के क्षेत्र में पूरी शिद्दत सेउतरने से भारत में भी एेतिहासिकअविष्कार हो सकते हैंभारत कोअविष्कारी ऊर्जा का कें्र बननाहोगा अगर यह दुनिया की आर्थिकमहाशक्ति बनने का ख्वाब रखता हैतोविकास के अपने एजेंडा मेंभारत को तकनीक का स्थान सबसेऊपर रखना ही होगा

मुकेश अंबानी

चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

India Of My Dreams


कक्षा 6 में मुझसे पहली बार मेरा पूरा नाम पूछा गया ,उस समय से लेकर आज तक बहुत से लोगों ने बहुत बार मुझसे मेरा पूरा नाम पूछा। मै आप से अपेक्षा करता हूँ कि भारत में पूरे नाम का मतलब क्या होता है ।मै आने वाले समय में ऐसे भारतीय समाज की परिकल्पना करता हूँ जब नामों से 'जाति' की विभक्ति हट जाये । चौहान ,गुर्जर ,अवस्थी ,द्विवेदी हो या फिर खान ,इकबाल या मसूद ..............मैने आम पहचान के लिए सामाजिक वर्गीकरण के इस ढांचे और स्वरूप में झांकने की सम्पूर्ण कोशिश की परंतु अफसोस .....ये घटने के स्थान पर और बढता जा रहा है।मै कल्पना करता हूँ ऐसे भारत की जिसमें पर्याप्त संसाधन हो और उनका समुचित प्रयोग किसी भी वर्ग विशेष को पिछडा या अनुसूचित न रहने दे ।


मुद्रा स्फीति की दर ,आर्थिक सूचकांक ,खेलों में भारत ,विश्व पटल पर मजबूत भारतीय होना तब तक गर्वाभुनूति नहीं करा पाते जब तक सामाजिक कुरीतियां इस समाज में व्याप्त है ।एक बार एक जर्मन अधिकारी नें बात करते हुए मुझसे Dowry का मतलब पूछा ,और लड़कियों को जला कर मारने का कारण । शायद हम में से किसी भारतीय के पास इसका जबाब न हो लेकिन इन्हे बदलने का जज्बा अवश्य है ।


मेरी पीढी नें बदलते हुए भारत को देखा है ,और साथ में बदलती हुई सोच को भी।एक ओर मेरे गांव में आज हुक्का पीने का चलन खत्म हो गया तो दूसरी ओर होली पर सभी जाति के लोगों को गले लगाने का प्रारम्भ भी हुआ है ।प्रधान एक ऐसी महिला है जो अपने निर्णय स्वयं लेती है ।मुझे प्राथमिक विद्यालयों में लड़कियों के अनुपात देखकर खुशी होती है जो आज से 10 वर्ष पूर्व नगण्य थी ।खुशी है कि लोगों के जीवन यापन का स्तर भी बढ गया है।


मैने RTO और तहसील के आफिसों के बाहर अक्सर कई दलालों को घूमते हुए देखा है ।भीड़ भाड़ से ये लोग अक्सर रेलवे स्टेशन के कुलियों की तरह नजर आते हैं ।मै आने वाले समय में इस प्रकार के आम आफिसों को IT Enabled एवं Single Window System या सुविधा खिडकी के रूप में देखना चाहता हूँ ।


कुल मिलाकर मै एक नैतिक रूप से मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना करता हूँ ।मै सबसे अधिक भ्रष्ट राष्ट्र से निकलकर सबसे उन्नतशील राष्ट्र का सपना देखता हूँ । ये एक सुबह का सपना है जिसको सच होना ही है ।आइये हम सब देश के आम नागरिक अखबारों और स्तम्भों की दुनिया से निकलकर मजबूत राष्ट्र की नींव रखें ।


पवन कुमार

अधिकारी, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन




  • The India of my dreams is a better place for women. Where not only can we walk on streets without being ogled at, commented upon and harassed, but girl babies are given a chance to live, study and be proud of being women.
  • The India of my dreams has good roads connecting even the remotest villages, from Kashmir to Kanyakumari, from Nagaland to Gujrat.
  • The India of my dreams is corruption free and I don't have to worry about bribing the babus just to get my letters delivered properly.
  • The India of my dreams is not divided by state, religion, caste etc.
  • And last but not the least, the India of my dreams is led by Leaders, Real leaders who work towards making India a nation to reckon with.
Shweta
(Computer Professional, Infosys)



MERE SAPNO KA भारत JAHAN
  • garibi na ho
  • prasasan sahayogi ho
  • gram sahar ka bhed na ho
  • twarit nyaya mile
  • saman siksha ho
  • bhartiyata ke saath-saath ham aadhunik bhi ho
  • bhartia yogyta ki srestha samjhi jay
  • yojnaye jarooratmandoo tak pahuche
  • bhartia sirf apne ko bhartia samjhe.
---दर्शन



Kya Duniya main kisi bhi desh ke logo ne apne desh ko badla hai ?
NAHI. aaj tak kisi desh ke nagrikon ne apne desh ko nahi badla hai.
Desh ke nagriko ne apne aap ko badla hai.
Naye sapne dekhe hai
Un sapno ko sach kiya hai.
Desh ko apne aap se bada samjha hai.
Desh ko nahi badla, khud ko badla
To apne aap ko badlo, Bharat ko nahi.
Apne aap ko kaise badalna hai ye sabse bade sawal hai ?
Hum kaise badlen ki bharat bhi japan ke barabar main khada ho.
Hamari Nitiyan kya ho ?
Hum unhe implement kaise karen ?
Ye sabse bada sawal hai.
Bhart ko chahiya ek
Rajeev Gandhi
Abraham Lincon
Joseph Stalin
Sridharan
APJ कलम

- दीपक िबष्‍ट


Thursday, October 11, 2007

भारत, जो मेरे सपनों में बसता है।


ठोस एवं प्रभावी योजना बनाकर तथा उन्हें शत्-प्रतिशत ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित कर के।

जनसंख्या, दहेज, भ्रूण हत्या, अंधविश्वास पर नियंत्रण करके।

स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में नैतिक आध्यात्मिक तथा योग आधृत शिक्षा पद्घति अपनाकर।

अनुसंधान, शोध, तकनीक (खासकर रक्षा सुरक्षा प्रणाली में ) पर विशेष ध्यान केन््िरत कर।

प्राकृतिक संसाधनों का संयमित व विवेकपूर्ण उपयोग, प्रकृति से छेड़छाड़ बन्द करें, अधिकतम वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संतुलन बनाये रख कर।

बिजली के लिए पवन, सौर, पनबिजली पर बल देकर।

औद्योगिक व खेतिहर, श्रमिक, किसान, छोटे मीडिया कर्मी को उद्योगपतियों-पूंजीपतियों, मीडिया घरानों द्वारा कमाई का एक उचित हिस्सा देकर, गरीब निस्सहाय के प्रति हमेशा मानवीय अप्रोच अपनाकर।

सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करके।

गॉव-कस्बों में शहरों जैसी सुविधाओं-संरचनाओं को पहुंचाकर।

हर तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक-सांप्रदायिक, क्षेत्रीयता की संकीर्ण सोच व एक्शन से ऊपर उठकर तथा आत्मानुशासन को अपनाकर।

संयम, सदाचार, स्नेह-सौहार्द, प्रेम, अपनत्व, एकता, अखंडता, को चहुॅदिस सतत् फेलाकर-बढ़ाकर-अपनाकर।

धनंजय कुमार,

खरीक, भागलपुर (बिहार)




MERE SAPNO KA BHARAT HO,JAHA

(1)HAR KISI KO BHOJAN MILE

(2)HAR KISI KO ROZGAR MILE

(3)HAR KISI KO NYAYAYE MILE

(4)HAR KISI KO SAMANTA MILE

(5)HAR KISI KO JEENE KA ADHIKAR MILE

(6)HAR KISI KO MEDICAL FACILITY MILE

(7)HAR KISI KO EDUCATION MILE

IS TARAH HUM APNA BHARAT BANA SAKTE

HAI JO "SARE JAHAN SE AACHA HOGA"

FROM,

RAUSHAN

मुज़फअर्पुर, बिहार





मेरे सपनाे का भारत विकास और एकता का प्रतीक हैं। आज जिस तरह उदारीकरण का बाजार गर्म है उसने तो हमारी मूल एकता की संस्कृति को ही हिलाकर रख दिया हैं। मैं यह नहीं कहता कि विकास करना गलत है परन्तु विकास का तरीका गलत हैं। आज आलम यह हैं कि काम के अभाव में लोग अपना परिवार छोड़कर शहरों की तरफ भाग रहें हैं, जिससे की हमारी अनेकता में एकता की संस्कृति खण्डित हो रही हैं और संयुक्त परिवार अल्प परिवार में विभाजित होते जा रहे हैं। इसी लिए मैं चाहता हँू कि सरकार को एसी योजनायें बनानी चाहिए जिससे उद्योग- धन्धों को गाँव में ही स्थापित किये जा सकें, जिससे कि लोगों को रोजगार भी मिल सकें और हमारी संयुक्त परिवार की संस्कृति भी बची रहें।

अनूप सरोज

एल0 एल0 बी0

ला0 वि0 वि0